महिलाओं को बना रहे सशक्त : सिलाई-कढ़ाई के माध्यम से बनेंगी आत्मनिर्भर
Varanasi : सामाजिक संस्था विश्वज्योति जनसंचार समिति द्वारा लोक समिति के सहयोग से ग्रामीण अंचल की किशोरियों और युवतियों को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए मंगलवार को कल्लीपुर गांव में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खोला गया।
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन ग्राम प्रधान मीरा पटेल, लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर और फादर एंटो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीरा पटेल, जयप्रकाश पटेल, फादर एंटो, सच्चिदानंद ब्रम्हचारी, सोनी, अनीता, नन्दलाल मास्टर, सरोज, मुकेश झंझरवाल, प्रमोद,अजीत आदि लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना संयोजक सच्चिदानंद, स्वागत संगीता और धन्यवाद सरोज ने किया।