हौसला अफजाई की गई : छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मचाया धमाल
Varanasi : मिर्जामुराद के गौर गांव स्थित स्व. वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय में आगामी नवरात्र पर्व के स्वागत की तैयारी के मद्देनजर मां दुर्गा की झांकी, कलश साज-सज्जा व डांडिया नृत्य महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने आकर्षक साज-सज्जा संग विभिन्न प्रान्तों के लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति कर जलवा बिखेर धमाल मचा दिया।
प्रबंधक व भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की बच्चियों के अंदर अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं, बस उन्हें जागृत करने की जरूरत है।