अतिक्रमण हटवाया, जुर्माना वसूला : रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों को प्रवर्तन टीम ने खदेड़ा, रास्ता खाली कराया
Varanasi : अपर नगर आयुक्त द्वितीय सुमित कुमार द्वारा मिले निर्देश पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को बजरडीहा क्षेत्र के शिवराज नगर कॉलोनी में रैंप बना कर अतिक्रमण की शिकायत पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ पहुंच कर अतिक्रमण करने वालों को हिदायत दी।
रवींद्रपुरी से मिले शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंची टीम ने किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण न मिलने पर रोष जताया।
नगवां स्थित एक गली में गुमटी रख कर अतिक्रमण की शिकायत पर टीम ने गुमटी हटाने के लिए एक घंटे का समय देते हुए शिकायत का निस्तारण कराया।





सिगरा फल मंडी से लगायत सिगरा चौराहा, महमूरगंज, रथयात्रा, लक्सा, गिरिजाघर, रामापुरा, भेलूपुर चौराहा, गुरुधाम कॉलोनी, दुर्गाकुंड, रथयात्रा होते हुए वापस सिगरा तक टीम ने सड़क के दोनों पटरीयों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
दुकानदारों और वेंडरों से प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने पर थैले जब्त करते हुए जुर्माना वसूला।

जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन के निर्देश पर दल ने दशाश्वमेघ मार्ग से सभी वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली कराया। प्रवर्तन दल ने अभियान के दौरान 7300 रुपये जुर्माना वसूला।