पनारू जैसे दोस्त के रहते दुश्मन की जरूरत नहीं : दारूखोरी में हुई थी अशरफ की हत्या, खेत में मिली थी लाश, पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार किया
Varanasi : विशुनपुर में 21 मार्च को गन्ने के खेत में 22 साल के लाश के युवक की लाश मिली थी। हत्या कर लाश फेंके जाने की जानकारी के बाद लोहता पुलिस प्रकरण की जांच कर रही थी। हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोहता पुलिस के मुताबिक, धन्नीपुर का रहने वाला हत्यारोपी अशफाक उर्फ पनारू पकड़ लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि मरने वाला अशरफ उसका दोस्त था। अशरफ के साथ बैठकर उसने शराब पी।

दारूबाजी के दौरान दोनों में विवाद हो गया। पुलिस कह रही है कि पनारू ने गमझे से गला घोंटकर अशरफ की हत्या कर दी। 1100 रुपये और मोबाइल लेकर भाग गया।
पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि रविवार को पता चला कि हत्यारा अशफाक थाना क्षेत्र में मौजूद है। घेर कर उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार हत्यारोपी का पुलिस ने चालान कर दिया है।