रोड कब्जा करने वालों पर कार्रवाई : प्रवर्तन टीम और पुलिस ने रोड खाली कराया, पॉलिथीन के थैले जब्त
OM Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह और अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने भरत मिलाप कार्यक्रम के दृष्टिगत अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ कबीरचौरा पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप कुमार यादव के सहयोग से लोहटिया बाजार से बड़ा गणेश लोहटिया, लोहटिया तिराहा, डीएवी कॉलेज तिराहा, जोगेश्वर महादेव मंदिर के पास, कमलाकर चौबे इंटर कॉलेज के पास, नरहरपुरा और नाटीइमली में एलाउंसमेंट कर अभियान चलाते हुए सड़क और पटरी से तमाम प्रकार का अतिक्रमण हटवा कर मार्ग खाली करवाया।
लोहटिया तिराहे पर एक मनबढ़ दुकानदार द्वारा लोहे की कड़ाही और अन्य बड़े बर्तन रख सड़क के दोनों तरफ अत्याधिक अतिक्रमण किए जाने पर दुकानदार को सख्त चेतावनी देते हुए तमाम अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाने के साथ ही दुकानदार द्वारा नाली के ऊपर रखा पटिया हटवाया गया।
अभियान के दौरान मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों, वेंडरों से प्लास्टिक के थैले जब्त कर सभी से जुर्माना भी टीम ने वसूला। दल ने 81800 रुपये जुर्माना वसूला।




