प्रवर्तन टीम ने 3000 रुपये जुर्माना लगाया : रोड पर कराए गए पक्के निर्माण के सिलसिले में दस्तावेजों के साथ नगर निगम बुलाया गया
Om Prakash Chaudhari
Varanasi : नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम प्रवर्तन दल ने अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में लंका क्षेत्र अंतर्गत भोगाबीर नारिया क्षेत्र से इंटरलाकिंग बिछाने के मार्ग में अतिक्रमण और कुछ स्थानीयों द्वारा विरोध करने के संबंध में जेई श्रवण कुमार द्वारा शिकायत मिलने पर अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंची टीम ने लोगों से इंटरलॉकिंग के मार्ग से अतिक्रमित समान हटाने व काम में विरोध न करने की सार्वजनिक तौर पर एलाउंसमेंट करते हुए इंटरलॉकिंग और नाली के मार्ग में अतिक्रमण के कारण उक्त स्थल से काफी दूर नाली निर्माण होने पर नाली के मार्ग से अतिक्रमण हटवाया।
स्थाई-अस्थाई निर्माण टीम ने ध्वस्त करवा कर जुर्माना वसूला। कुछ भवन स्वामियों द्वारा पटरी पर चबूतरा निर्मित कर जनरेटर रखने पर उन्हें शाम तक हटाने के लिए समय दिया गया। एक भवन स्वामी द्वारा मकान के आगे रोड कब्जा कर पक्का दुकान निर्माणीत होने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए दस्तावेज के साथ नगर निगम कार्यालय बुलाया गया।
कबीर नगर क्षेत्र से गली में वेंडरों द्वारा वेंडिंग कर मार्ग अवरुद्ध करने की शिकायत मिलने पर दल ने गली से सभी वेंडरों को हटवा कर वेंडिंग जोन में व्यवस्थित करते हुए दोबारा गली में वेंडिंग न करने की हिदायत देते हुए शिकायत का निस्तारण किया। अतिक्रमण के एवज में 3000 रुपए जुर्माना इस दौरान वसूला गया।



