यूपी कालेज में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता : सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत किया गया आयोजन
Varanasi : सड़क सुरक्षा जागरूकता निबंध कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को उदय प्रताप स्वायत्तशासी कालेज में निबंध प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अंजू सिंह, भूगोल विभाग डॉक्टर राजेश राय, डॉक्टर संजीव सिंह, डॉक्टर सपना सिंह और डॉक्टर अंकित सिंह ने पुरस्कृत किया।
निबंध प्रतियोगिता में हर्षिता सिंह, श्रेया सोनी, निष्ठा यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में आकाश सिंह चंदेल, पूनम यादव, सौरभ शुक्ला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष पुरस्कार कविता पाठ के लिए मधु सिंह को दिया गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा पर शपथ ग्रहण भी किया। कार्यक्रम में डॉ. नवीन कुमार झा, डॉ संजय स्वर्णकार, डॉ. कृष्ण कुमार भारती की उपस्थिति निर्णायक के रूप में रही।
