डेडिकेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर की स्थापना : नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अफसरों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बोले- नगर आयुक्त सहित अन्य जिम्मेदार अफसर खुद करें सफाई व्यवस्था की निगरानी
Varanasi-Lucknow : नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को राज्य के निकायों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान स्वच्छता को प्राथमिकता बताया। इसके लिए मिली जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर सचेत किया।
कहा कि शहर में दो बार झाड़ू लगाकर कूड़ा का उठान किया जाए। सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पार की मुकम्मल सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित कर दिया जाए। इसमें सड़कों और गलियों की सफाई के साथ ही घर-घर कूड़ा उठान की कवायद शामिल है।

कहा, इसके बाद रात को प्रमुख बाजारों में झाडू़ लगाया जाए। साथ ही निकले कूड़े का निस्तारण भी करा दिया जाए। उन्होंने नगर आयुक्त सहित अन्य जिम्मेदार अफसरों को सुबह और रात में सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के लिए कहा। इस दौरान लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया।
नगर विकास मंत्री के निर्देशों के अनुपालन को लेकर वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को बिंदुवार पत्र जारी किया है जिसका अनुपालन कड़ाई से कराने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह को निर्देशित किया है।

सर्वग्राही शासनादेश जारी
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नगर विकास के कार्यों को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के लिए टेक्नॉलोजी का उपयोग करते हुए डेडिकेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (DCCC) की स्थापना किया। नगरों में सुबह की सफाई सहित अन्य आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सर्वग्राही शासनादेश भी जारी किया।
