UP Board परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन : वाराणसी में इन चार केंद्रों पर जांची जाएगी कॉपियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Varanasi : UP Board परीक्षा की कापियां शनिवार से जांची जाएगी। वाराणसी में चार केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन होगा। चारों सेंटरों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां जांची जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह के मुताबिक, वाराणसी के चार सेंटरों पर UP Board परीक्षा की कापियां आज से जांची जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 6 लाख 40 हजार 316 कापियां जांची जानी है। सभी कापियां पारदर्शिता से जांची जाए इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। बताया कि राजकीय क्वींस कालेज लहुराबीर, महाबोधि इंटर कालेज सारनाथ, भारतीय शिक्षा मंदिर, इंग्लिशिया लाइन और प्रभुनारायण इंटर कालेज में सेंटर बनाया गया है। सभी सेंटर पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम हैं। सीसीटीवी कैमरों के निगरानी के साथ ही साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की भी नियुक्ति की गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल की कुल 3 लाख 71 हजार कापियां और इंटरमीडिएट की 2 लाख 68 हजार 984 कापियां जांचेंगे। इसमें 1527 परीक्षक हाईस्कूल और 1356 परीक्षक इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे।