@aajexpressdgtl Exclusive : सोमरस के आगे शौकीन भूले Corona Virus का खौफ, क्लिक कर देखिए हालात-ए-ठेका

Varanasi : चेहरों पर खुशी, होठों पर मुस्कान, शरीर में एक उमंग… दुकान के बाहर लगी लंबी लाइन और नारियल फोड़ कर शुरू की गई दुकानदारी। मौका था 41 दिन बाद सोमरस से गला तर करने के अवसर का और दुकान पर लगे ताले को खोल कर वापस अपनी दुकानदारी जमाने का। 41 दिनों से लॉकडाउन की मार झेल रहे शहर में मानो सुबह 10:00 बजे अचानक से ऐसे लोगों के बीच ऊर्जा दौड़ गई जो शराब पीने और पिलाने के प्रेमी है। सुबह 10 बजे से पहले ही जिले के कई शराब ठेकों पर लंबी लाइन लगाकर लोग कतार बद्ध खड़े हो गए थें। ठेका मालिक भी कहां पीछे रहने वाले थे, बकायदा शराब ठेके का पूजा-पाठ कर नारियल फोड़कर दुकानदारी शुरू की गई। लंका क्षेत्र के कुछ शराब ठेकों पर तो 500 मीटर लंबी लाइन 10 बजे से पहले ही लग गई थी। सेल्समैन और शराब ठेका संचालक के द्वारा सोशल डिस्टेंस के तहत शराब लेने की हिदायत दी जा रही थी। सुबह के 11 बजते-बजते सोमरस प्रेमियों की भीड़ कई जगहों पर अपने मनपसंद का ब्रांड लिए खुशी का इजहार करते नजर आ रही थी।

जमकर ओवर रेटिंग

देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर ठेका खुलने के साथ कहानी भी शुरू हो गई। 41 दिनों बाद शराब के दीवाने शराब के बदले कोई भी कीमत चुकाने को मानो तैयार हों। चुपचाप मुंह मांगा दाम देकर शराब और बीयर खरीद लोग धीमे से निकल लिए।

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

शराब और बीयर ठेका खुलते ही सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ गई। जहां एक मीटर का डिस्टेंस बनाकर शराब और बीयर खरीदना था वहीं एक मीटर के दायरे के अंदर चार से पांच लोग भीड़ लगा कर सोमरस खरीदने पर आतुर थें। सोमरस के दीवानों माने भूल गए हो कि कोरोना नाम की कोई बीमारी भी है। वहीं शराब और बीयर ठेकों पर लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए न तो पुलिस दिखी और न ही आबकारी विभाग के कारिंदे नजर आ रहे थें।