Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

सड़क पर ही फेंक दी हजारों की एक्सपायर हो चुकी दवाएं : बोले ड्रग इंस्पेक्टर – करेंगे नियमानुसार कार्रवाई

Varanasi : जैतपुरा थानाक्षेत्र के औसानगंज में एक क्लिनिक और मेडिकल स्टोर संचालक ने हजारों की एक्सपायर दवाई लबे सड़क फेंक दी जिसे कुछ ही देर बाद कूड़ा बीनने वाले ले गए। फिलहाल इस सम्बन्ध में ड्रग इंस्पेक्टर ने सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।

औसानगंज इलाके में स्थित यादव कटरा में एक क्लीनिक के बाहर गुरुवार की सुबह बोरों में हजारों की एक्सपायरी दवाएं पड़ी थीं। इस बाबत जानकारी की गयी पता चला कि उक्त दवाएं कुछ देर पहले क्लिनिक के मकान से निकले लोगों ने फेंकी और अंदर चले गए हैं। सड़क किनारे पड़ी हजारों की एक्सपायरी दवाओं को नगर निगम के कर्मी दवाओं को बोरे में भर कर साथ ले गए।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अक्सर प्राइवेट क्लीनिक के कर्मचारी एक्सपायरी दवाएं और इंजेक्शन को सड़क पर ही फेंक कर चले जाते हैं। सड़क पर फेंकी गई दवाओं में गैस और प्रतिबंधित एनआरएक्स (नशीले पदार्थ) थीं। एनआरएक्स मार्का की दवाएं अमूमन मानसिक रोगी व अनिद्रा के शिकार मरीजों को दी जाती है। ये दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर मिलती है। इस संबंध में CMO डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि ड्रग डिपार्टमेंट अब चिकित्साधिकारी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता पर फिर भी इस मामले में यदि एक्सपायरी दवाएं किसी मेडिकल स्टोर या क्लिनिक पर है तो उसे ड्रग विभाग को सूचना देते हुए गड्ढे खोदकर दफन करें ताकि कोई उसका सेवन कर बीमार न पड़ जाए। यदि उसे सड़क पर फेका जाएगा तो उसपर कानून के हिसाब से कार्रवाई का प्रावधान है।

You cannot copy content of this page