वेल्डिंग करते समय सिलेंडर में विस्फोट, दुकानदार की मौत, इसी दुकान पर 4 साल पहले…
Varanasi : खरगीपुर गांव में वेल्डिंग करते वक्त सिलेंडर फटने से दुकानदार की मौत हो गई। पहुंची चौबेपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, विनोद कुमार राजभर (48) तकरीबन दस साल से टेबल फैन की जाली बनाने का काम करते थे। सोमवार की सुबह भी वह जाली वेल्डिंग कर रहे थे। गैस टंकी तेज आवाज के साथ फट गई। वेल्डिंग कर रहे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लोगों से पता चला कि चार साल पहले भी पंखे की जाली बनाते वक्त गैस टंकी फटने से इसी दुकान पर काफी क्षति हुई थी। विनोद को दो लड़के व एक लड़की है। बड़ा बेटा सूरत में नौकरी करता है। छोटा बेटा राकेश उसके काम में सहयोग करता था। दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।