Driving Licence के नाम पर धन उगाही : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, 1 हजार के बदले 6 हजार रेट, FIR
Varanasi : Driving Licence बनवाने के नाम पर धन उगाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वॉयरल वीडियो के मुताबिक संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर स्थित जन सेवा केंद्र का संचालक परिवहन विभाग के आरआई और बाबू के नाम पर धन उगाही कर रहा है। वीडियो में वह कह रहा कि हैवी लाइसेंस के लिए साढ़े 6 हजार देना होगा। ज्यादा नहीं है ? यही रेट है आप किसी भी ट्रेनिंग कालेज से जाकर पूछ सकते हैं ! वीडियो वॉयरल होने के बाद संभागीय निरीक्षक प्राविधिक ने उक्त वीडियो में दिख रहे शख्स पर नामजद FIR दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर देते हुए संभागीय निरीक्षक प्राविधिक पीयूष कुमार ने बताया कि पूर्वांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कार्यालय पर पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि हमारे चौकाघाट कार्यालय के बगल में जन सेवा केंद्र चलाने वाले आरके पटेल उर्फ़ गुड्डू पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो हैवी लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के आरआई और बाबू के नाम पर अवैध धन उगाही कर रहा है। वायरल वीडियो में जन सेवा केंद्र चलाने वाला आरके पटेल कह रहा है कि फीस 1 हजार है पर देना साढ़े 6 हजार होगा क्योंकि लर्निंग स्कूल, परिवहन विभाग के आरआई और बाबू को सबको पैसा देना होता है। इसपर जब व्यक्ति ने कहा कि हम करवा लेंगे बिना पैसा दिए तो बोला की जाओ हम भी देखेंगे कैसे होता है लाइसेंस पास। संभागीय निरीक्षक प्राविधिक ने बताया कि आरके सिंह के द्वारा परिवहन विभाग और सरकार की छवि धूमिल की जा रही है। आवेदक द्वारा वाहन लाइसेंस फीस जमकर ऑनलाइन स्लॉट लेकर तय तिथि पर ही ड्राइविंग टेस्ट के लिए आना पड़ता है। इसके अलावा लर्निंग लाइसेंस में फेसलेस व्यवस्था शुरू की गयी है बिना कार्यालय आए लर्निंग लाइसेंस इश्यू किया जाता है। ऐसे में इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है।