BJP व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक से मांगी रंगदारी : मुकदमा वापस लेने की धमकी, FIR लिखकर पुलिस कर रही जांच
Varanasi : पहड़िया के आनंदपुरी कॉलोनी के रहने वाले BJP व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पेंट कारोबारी से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पेंट कारोबारी ने शनिवार रात सारनाथ थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने अज्ञात पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा कायम किया है। प्रकरण वाहन खरीद के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

पेंट कारोबारी ने बताया कि 21 मार्च को वह सारनाथ में दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी काले रंग की बाइक से दो नकाबपोश युवक आए। पीछे बैठा युवक नीचे उतरा। कमर में खोसे असलहे की तरफ इशारा करते हुए धमकाने लगा। एक शख्स का नाम लेते हुए पांच लाख की रंगदारी मांगी।
जिसका नाम उसने लिया था उसके खिलाफ लिखवाए गए मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी। पेंट कारोबारी ने बताया कि इसके पहले 17 मार्च की रात उसी शख्स का धमकी भरा फोन आया था। पुलिस CDR के आधार पर जांच में जुटी है।