दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर : कक्षा पांच के छात्र सहित तीन की मौत, दो की हालत नाजुक
Varanasi : बसनी में रविवार की रात दो बाइकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर में तीन की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है।
रोज की तरह रविवार शाम नमाज पढ़कर मोहम्मद वैस (25), टीपू (28) और मुस्लिम (12) एक ही बाइक पर सवार होकर बसनी रामपुर से बड़ागांव बाजार की तरफ जा रहे थे तभी बसनी स्थित शिव सरोवर के पास बड़ागांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक जिस पर राजा बाबू (12) और राजू (24) सवार थे सामने से टकरा गई।

प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के शॉकर तक टूट कर सड़क पर बिखर गए। घटना के फौरन बाद ग्रामीणों ने घायलों को मुख्य सड़क से हटाकर उन्हें ऑटो रिक्शा से पास के ही एक निजी होस्पिटल में एडमिट कराया। घायलों में राजा बाबू, राजू, टीपू की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
मृतक राजा बाबू के पिता मुख्तार ने बताया कि राजा बाबू अभी छोटा था। कक्षा पांच का छात्र था। राजू सूरत में बिनाई का काम करता था।ईद के मौके पर अपने घर आया था। छोटे भाई राजू को कपड़ा दिलाने बड़ागांव जा रहा था। घायलों में वैस और मुस्लिम को सिर और चेहरे में गंभीर चोट लगी है। दोनों की हालत नाजुक बनी है।