Breaking Varanasi ऑन द स्पॉट 

Facebook ने भटके बेटे को पिता से मिलाया : बेटे को देखकर पिता के आंखों से छलक उठे आंसू

Varanasi : सोशल मीडिया कभी-कभी जीवन में कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उसका उदाहरण यह खबर है। फेसबुक के कारण शुक्रवार को साढ़े तीन साल से भटक रहा बेटा अपने पिता से मिल गया। बेटे को पाकर पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अमेठी के लालगंज निवासी लाला का पुत्र बृजेश (25) मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण घर से निकल भटक गया। युवक भटकते-भटकते मिर्जामुराद कस्बा आ गया और दुकानदारों से मांगकर खाता-पीता रहा। दवा दुकानदार अशोक मिश्र उसे प्रतिदिन सुबह दाना दिलवाने का काम करते रहे। इसी बीच गौर गांव निवासी कक्षा नौ में पढ़ने वाले गोपाल नामक छात्र ने एक सप्ताह पूर्व मिर्जामुराद कस्बा में भटकने वाले बृजेश की फोटो खींच उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया।

उक्त फोटो को देख अरबाज नामक युवक ने गोपाल से सम्पर्क किया। मोबाइल पर बात होने के बाद युवक के पिता को साथ लेकर मिर्जामुराद आया।वर्षों से बिछड़े बेटे को सामने देख पिता की आंखों से आंसू बहने लगे। नए कपड़े मंगवा कर उसे पहनवा अपने साथ ले गया। खुशी में पिता ने फोटो अपलोड करने वाले छात्र को एक हजार रुपया व मिठाई प्रदान किया।

You cannot copy content of this page