Virtual World : फेसबुकबाजी पड़ जाएगी भारी, आपके लिए ही है ये खबर, सोशल साइट पर हवा में लिखना बंद करिए

Varanasi : फेसबुक अकाउंट होल्डर अवनीश राय द्वारा किये गये ‘only way to stop corona is to stop testing…Good job Benaras’ पोस्ट पर जिला प्रशासन की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। महामारी अधि‍नि‍यम के तहत नोटि‍स जारी किया गया है। डीएम ने कहा कि बनारस में अभी तक 2700 से अधिक कोरोना संदिग्ध लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है, जिससे बनारस प्रदेश के टॉप-5 जनपदों में शामिल है। वाराणसी मण्डल में सबसे अधिक टेस्टिंग भी जनपद वाराणसी की ही हुई है, जबकि इसकी आबादी मण्डल के कई जनपदों से कम है। जनपद में की गयी टेस्टिंग की सराहना प्रदेश स्तर पर भी की गयी है। वाराणसी में ओपीडी व अन्य साधनों से मरीजों की टेस्टिंग की जाती रही है। जनपद के सभी 08 विकास खण्डों व 90 वार्डों में टीम भेजकर कोरोना की रेंडम टेस्टिंग भी की गयी है। इसकी वजह से वाराणसी में कोरोना के संकमण की वास्तविक जानकारी प्राप्त हो रही है।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा।

डीएम के मुताबिक अकाउंट होल्डर अवनीश राय के इस पोस्ट से स्वास्थ्य विभाग, बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टेस्टिंग लैब, राज्य सरकार और बीएचयू की छवि पब्लिक की नजर में धूमिल हुई है, साथ ही कोरोना सैंपल टेस्टिंग से जुड़े हुए सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों व बीएचयू की टेस्टिंग से जुड़े विभाग और लैबकर्मियों के मनोबल पर घातक असर पड़ा है। अवनीश राय के इस फेसबुक पोस्ट पर इनके फालोवर्स द्वारा अनुचित टिप्पणियां भी की गयी हैं।

तथ्यों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर फेसबुक अकाउंट होल्डर को महामारी अधिनियम, 1897 (अधिनियम संख्या 3 सन् 1897) की धारा-2 के अधीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर कोविड-19 के संबंध में अफवाह फैलाये जाने के अपराध में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अधीन दण्डित किये जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में उन्हें 13 मई को अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सोशल मीडिया पर कोविड-19 के संबंध में झूठी अफवाह फैलाने, मेडिकल कार्य का राजनैतिकरण किये जाने, स्वास्थ्य विभाग, बीएचयू के माइकोबायोलॉजी विभाग की टेस्टिंग लैब, राज्य सरकार और बीएचयू की छवि खराब किये जाने और इनसे जुड़े हुए मेडिकलकर्मियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने, जनसामान्य की भावनाएं भड़काये जाने के आपराधिक कृत्य किये जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों न इसके लिए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाये।

निर्धारित अवधि तक इनका जवाब नहीं हासिल होने पर एकपक्षीय कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।