नकली धंधे में शामिल असली कारोबारियों की तलाश : तैयार किया जा रहा था नकली तेल और रिफाइन, पुलिस ने एक को उठाया, ये बरामद हुआ
Varanasi : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और कोतवाली पुलस ने कतुआपुरा में नकली तेल बनाने के कारखाने पर छापेमारी की है। शनिवार की देर शाम की गई छापेमारी में नकली रिफाइंड तेल और कई कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं।
दरअसल, नकली तेल और रिफाइन तैयार किया जा रहा था। पुलिस को देर शाम पता चला कि विशेश्वरगंज गल्ला मंडी के कतुआपुरा में कई साल से भारी पैमाने पर नकली तेल और रिफाइन ब्रांडेड कंपनी के नाम पैकिंग कर मंडी मे सप्लाई किया जा रहा है।
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी ने फोर्स और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ छापा मारा। रात मौके पर मनीष गुप्ता पकड़ा गया। मौके से 50 लाख ब्रांडेड कंपनी के ब्रांडेड कंपनी के रैपर और पेटी, एक करोड़ ढक्कन, 80 टिन मिलावटी तेल मिला।
इस संबंध में कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि नकली फैक्ट्री किराए पर चलाई जा रही थी। किराए पर जगह देने के एवज में मकान मालिक को मोटी रकम मिलती थी।
बरामद माल का मिलान किया जा रहा
इलाकाई लोगों का कहना था कि मकान मालिक की पत्नी और बेटे को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस ने मकान मालिक की पत्नी और बेटे को हिरासत में लिए जाने की बात खारिज की है। इस धंधे में शामिल कुछ कारोबारियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। बरामद माल का मिलान किया जा रहा है।