परिवार में कोहराम : ट्रक से कुचल कर बाइक सवार की मौत
Varanasi : शिवपुर के हरिहरपुर रिंगरोड पर सोमवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे हरहुआ से वापस अपने घर की तरफ जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई।
प्रसादपुर, चंदौली निवासी 44 वर्षीय दामोदर विश्वकर्मा किसी काम से हरहुआ गए थे। सोमवार को लगभग 12.30 बजे अपनी स्प्लेंडर बाइक से वापस घर की तरफ वापस जा रहे थे। शिवपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रिंग रोड के समीप पीछे से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
दामोदर विश्वकर्मा बढ़ई थे। उनको चार पुत्र हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शिवपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।