दामाद के एक्सीडेंट की जानकारी पर गए थे परिवार के लोग : घर में घुस गए चोर, इतने रुपये और गहने ले गए
Varanasi : दामाद के एक्सीडेंट की जानकारी पर फरीदपुर गांव गए रुपनपुर नटुई निवासी सैलून संचालक गणेश शर्मा के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। पांच हजार रुपये सहित दो लाख रुपये के गहने चुरा लिया। गणेश शर्मा के मकान से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर चंद्रा चौराहा पर उनका सैलून है।
गणेश शर्मा के बड़े बेटे सुधीर शर्मा ने बताया कि हमारे बड़े पिता स्व. फेकू शर्मा के दामाद होमगार्ड भोला प्रसाद शर्मा का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर परिवार के लोग दोपहर फरीदपुर गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बुधवार शाम मां मंजू देवी छोटे भाई विशाल शर्मा के साथ घर पहुंची। गेट का ताला खोल घर में गईं। ताला टूटा था और सामान फैला था। चोरी की सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस तफ्तीश कर चली गई।
सुधीर के अनुसार, तीन अंगूठी, एक पायल, एक मांगटीका, एक नथिया, पांच लरी, एक करधनी सहीत पांच हजार रुपये चोरी हुए हैं। चोरी की तहरीर पुरानापुल पुलिस चौकी पर दी गई है।

