परिवार के लोगों ने कहा 40 बिस्वा जमीन को लेकर चल रहा है विवाद : दूध लेने निकले बुजुर्ग गायब, रास्ते में मिली स्कूटी, थाने के गेट पर बैठकर बरामदगी की मांग
Varanasi : चांदपुर से गुरुवार की रात घर से दूध लेने निकले बुजुर्ग बचाऊवीर (59) गायब हो गए। रातभर खोजने के बाद भी न मिलने पर शुक्रवार की सुबह लोग मंडुआडीह थाने के मुख्य द्वार पर बैठ गए। बचाऊ के बरामदगी की मांग करने लगे।
चांदपुर नट बस्ती निवासी बचाऊवीर की पत्नी महिदा ने बताया की गुरुवार की शाम पति स्कूटी से दूध लेने निकले।

राततक जब वह वापस नहीं लौटे तो पुत्र उन्हें खोजने गए। चांदपुर चौराहे के पास बचाऊ की स्कूटी और दूध का डिब्बा मिला। बचाऊ लापता थे।




परिजनों के मुताबिक, उन्होंने रात में ही पुलिस को बताया। सुबह थाने के मुख्य द्वार पर बैठ गए। बचाऊ के बरामदगी की मांग करने लगे। SO राजीव सिंह ने लोगों को आश्वासन देकर थाने के मुख्य द्वार से हटाया। SO ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है।
अनहोनी की आशंका
बचाऊ के बेटे साजन ने बताया कि केराकत में तकरीबन 40 बिस्वा जमीन को लेकर पिता का दबंगो से विवाद चल रहा है। पत्नी महिदा रो-रोकर कह रही थीं कि उसी जमीन के विवाद में उनके पति का अपहरण किया गया है। डर लग रहा।