आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत : खेत से घर लौटते वक्त हादसा
Varanasi : फूलपुर थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी साहबलाल पटेल (48) की बुधवार की शाम आकाशीय बिजली से मौत हो गई।
किसान साहबलाल पटेल धान के खेत में से घास निकालने के बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई।
वह दुर्घटना स्थल पर छटपटा पर गिर पड़े। कुछ दूरी पर खड़े चारवाहों की नजर साहबलाल पर पड़ी तो उसकी सूचना घरवालों को दी।
परिजन उन्हें पीएचसी पिंडरा ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गृहस्वामी के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक किसान को एक बड़ी लड़की और दो पुत्र हैं। सभी अविवाहित हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।