बाप ने पांच साल के बेटे को मार डाला : पत्नी ने थाने पहुंचकर की शिकायत, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लाश की तलाश
Varanasi : रामगांव में शनिवार को पिता ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे डाला। गुस्से में बाप ने पांच साल के मासूम बेटे को मौत के घाट उतार दिया। चोलापुर पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी पिता को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े से विवाद शुरू हुआ था।
रामगांव निवासी महिला सोनी देवी ने थाने पहुंचकर पति गिरजाशंकर पर सनसनीखेज आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि उसके और उसके पति के बीच शनिवार दोपहर 11 बजे झगड़ा हुआ। गुस्साए पति ने पांच साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। मुझे कमरे में बंद कर दिया।
महिला के अनुसार, किसी तरह उसने अपने मायके वालों को फोन करके बुलाया। उसने थाने आकर पुलिस को बताया। पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक की मां सोनी देवी के द्वारा अपने पति के विरूद्ध तहरीर दी गयी है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

आरोपी गिरजाशकंर राम को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला पति पत्नी के विवाद का है। पति नें गुस्से में आकर अपने ही पुत्र का गला दबा दिया। उसकी मृत्यु हो गयी।
CO पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी कह रहा है कि शव को नदी में फेंक दिए हैं तो कभी कोई और जगह बता रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे का शव तलाश रही हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसका चालान किया जाएगा।