पिता ने दी मुखाग्नि : STF से हुई मुठभेड़ में मारे गए दो लक्खा इनामी सोनू का हरिश्चंद्र घाट पर हुआ दाह संस्कार
Varanasi : STF के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को मारे गए दो लक्खा इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू के लाश की पोस्टमार्टम देर रात होने के बाद परिजन शव लेकर नरोत्तमपुर स्थित घर पर पहुंचे।

मंगलवार को भोर में तकरीबन तीन बजे हरिश्चंद्र घाट पर उसका अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया गया। मुखाग्नि पिता अनिल सिंह ने दिया। मनीष के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों की STF टीम निगरानी घाट पर कर रही थी।