Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

सात महीने के बच्चे के सिर से पिता का साया उठा : दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, बीमार बहन जख्मी

Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र में हाईवे ओवरब्रिज पर शनिवार को दिन में 2 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मनोज यादव (26) और उनकी बहन उर्मिला (42) गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसोदिया ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान रविवार को घायल मनोज यादव की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक मनोज यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मनोज यादव को सात माह का बच्चा है। दुर्घटना की जानकारी होने पर पत्नी आरजू देवी और मां राधा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार, लोहता थाना क्षेत्र के सरवनपुर निवासी शारदा यादव के पुत्र मनोज यादव लंका थाना क्षेत्र के डाफी के पास नैपुरा गांव में अपनी बहन उर्मिला के घर गए थे।

बीमार बहन उर्मिला देवी को बाइक पर बैठाकर रूपापुर दवा के लिए जाते समय मोहनसराय हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार भाई-बहन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मनोज यादव की मौत हो गई। बहन उर्मिला देवी का इलाज चल रहा है। पुलिस दुर्घटना करने वाली गाड़ी की तलाश कर रही है।

You cannot copy content of this page