एफसीआई के कर्मचारियों ने तबादले के खिलाफ दिया धरना : बोले- मांग पूरी होने तक जारी रहेगा विरोध
Sanjay Singh
Varanasi : मंडुआडीह क्षेत्र के एफसीआई गोदाम पर पल्लेदारों ने एफसीआई प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह मुख्य द्वार पर धरना दिया।
एफसीआई के श्रमिकों का आरोप रहा कि कल शाम तक हम लोगों द्वारा काम किया गया और सुबह जब हम सब काम पर आए तो अंदर जाने से रोक दिया गया। कर्मचारी प्रबन्धन पर आरोप लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गयें।
एफसीआई हैण्ड लिंग वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हम लोगों का मुकदमा हाईकोर्ट में चल रहा है जिसमें 22 सितम्बर की तारीख लगा है। राकेश सिंह ने कहा जब तक कोई अधिकारी बात करने नहीं आता तब तक हम सभी धरने पर बैठे रहेंगे।
एफसीआई के सिगरा स्थित ऑफीस के डिविजनल मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि यहां से 155 लोगों का स्थानांतरण किया गया है। यहां काम कम है, कर्मचारी ज्यादा होने से स्थानांतरित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर मंडुआडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह और फोर्स मौजूद रही।