बेखौफ बाइक चोर: शादी समारोह स्थल से स्प्लेंडर बाइक गायब कर दिया, पुलिस कर रही जांच
Varanasi : सारनाथ थाना क्षेत्र के आशापुर पुलिस चौकी अंतर्गत बलुआ रोड स्थित एक स्कूल के पास से बीती रात शादी समारोह से चोरों ने बाइक पार कर दिया। जानकारी के मुताबिक लमही, थाना लालपुर निवासी वटुकनाथ पांडे के पुत्र संदीप कुमार पांडे एक शादी समारोह में शामिल होने अपने पिता के काले रंग की स्प्लेंडर बाइक (यूपी 65 सीके 5262) से पहुंचे थे। खाने के बाद जब वो घर वापस होने के लिए निकले तो देखा कि उस जगह पर बाइक नहीं है जहां खड़ी किया था। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिला। को चोरों ने पार कर दिया। संदीप ने बाइक चोरी होने की सूचना तत्काल डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची PRV दस्ता ने मौके का मुआयना कर वापस लौट गया। भुक्तभोगी ने बाइक चोरी की तहरीर आशापुर पुलिस चौकी पर दी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।