Breaking Crime Varanasi ऑन द स्पॉट 

रसगुल्ले में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया : एक ही परिवार के सात लोग अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

Varanasi : जैतपुरा थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुरा में एक ही परिवार के सात लोग नशीला रसगुल्ला खाने से गुरुवार रात अचानक अचेत होने लगे। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय अस्पताल पहुंचकर सभी का हालचाल जानने के बाद जांच के लिए पुलिस टीम गठित की। पीड़ित गौतम राजभर की तहरीर के आधार पर जैतपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है।

जमालुद्दीनपुरा निवासी गौतम राजभर के मुताबिक गुरुवार की रात्रि साढ़े दस बजे उसकी चाय की दुकान पर नौसाद अली निवासी लल्लापुरा कला थाना सिगरा चाय पीने के लिए आया। नौसाद अपने साथ एक मिठाई के छोटे डिब्बे में रसगुल्ला ले आया और कहा कि यह तवरूक प्रसाद है जो नौचन्दी फातीया पढकर लाया हूँ। श्रद्धापूर्वक नौसाद ने गौतम राजभर सहित उनके परिवार के गायत्री देवी (60), ममता देवी (36), रेखा राजभर (25), अमन (12), शिवा (10), राधिका (5) और पायल को खिलाया। गौतम का आरोप है की नौशाद सभी लोगो को जान मारने की नियत से नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया सभी लोग तत्काल बेहोश हो गये और अफरा-तफरी का माहोल बन गया काफी लोग इकट्ठा हो गये। सभी लोगो को मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा मे भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौसाद के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

You cannot copy content of this page