Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट धर्म-कर्म 

श्रीकाशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन को नहीं देय होगा शुल्क : मंडलायुक्त ने किया स्पष्ट, बोले- ऐसा निर्णय नहीं लिया गया

Varanasi : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क जमा करना होगा ऐसी खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने यह स्पष्ट किया है कि विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन को कोई शुल्क लगाने का अभी निर्णय नहीं हुआ है और ऐसा कोई निर्णय भविष्य में अगर होगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि एक दिन ट्रस्ट की मीटिंग हुई थी, उसके एक-दो दिन बाद भी ये बात आई थी तब भी स्पष्ट कर दिया गया था। बैठक में जो कार्य किया है या उसमें डिस्कशन के पॉइंट होते हैं, वह अलग ट्रस्ट के लोगों के हवाले से बता दिए जाते हैं। सोशल मीडिया में कई मैसेज ऐसे भी सर्कुलेट हो जाते हैं तो पुरानी बातें होती हैं, जैसा मैंने बताया कि भारत के अलग-अलग मंदिरों की व्यवस्थाएं हैं। उसका तुलनात्मक अध्ययन किया गया था। उसकी ही चर्चाएं हुई थीं, उन्हीं चर्चाओं में यह बात आई थी कि बाकी मंदिरों में इस प्रकार का शुल्क लगता है, लेकिन वाराणसी के मंदिर में कोई शुल्क लगाने का अभी निर्णय नहीं हुआ है और ऐसा कोई निर्णय भविष्य में अगर होगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल मंदिर में किसी प्रकार के शुल्क की कोई व्यवस्था स्पर्श दर्शन के लिए नहीं की जा रही है। हमारी जो आरतियां होती हैं, या हमारे बाकी के हेल्प डेस्क के माध्यम से जो दर्शन होते हैं उन्हीं की रेट्स जो पहले से निर्धारित है, वो वैसे ही रहेंगी, उसके अलावा कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

You cannot copy content of this page