Big News : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिला जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
आत्महत्या करने के बाद कही जा रही कई तरीके की बात
किराए पर रहने वाली महिला जिम ट्रेनर के घरवालों का पुलिस को इंतजार
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में महिला जिम ट्रेनर ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला लंका थाना क्षेत्र का है। खुदकुशी के बाद कई तरीके की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लगी हुई है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि महिला जिम ट्रेनर का किसी से विवाद हुआ था। जान देने वाली महिला जिम ट्रेनर किराए पर रहती थीं। पुलिस ने उनके घरवालों से संपर्क किया है। फिलवक्त, सुसाइड के विषय में पुलिस सीधे तौर पर कुछ नहीं बता पा रही है। इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का कहना है कि मौत की वजह तलाशी जा रही है।
दरअसल, विश्वनाथपुरी कॉलोनी सुसुवाहीं में किराए पर रहने वाली जिम ट्रेनर पूजा सिंह (29) ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक ने आवाज दिया। जवाब नहीं मिला। जाकर खिड़की से देखा तो पूजा की लाश पंखे से लटकी थी। पुलिस को बताया गया। पुलिस और फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंची।
लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूजा मूल रूप से मुजफ्फरपुर (बिहार) की निवासिनी थीं। वह विश्वनाथपूरी कालोनी सुसुवाहीं में गोपाल दास पांडेय के मकान में किराए पर रहती थीं। पुलिस ने पूजा के पिता निरंजन सिंह से संपर्क किया है। पुलिस का कहना है कि घरवालों आने पर ही पता चलेगा कि असल माजरा क्या था।