Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

अस्सी घाट पर दो पक्षों में जमकर मारपीट : होली खेलने के दौरान हुआ विवाद, आए दिन होती है इस तरह की घटना

Varanasi : भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी घाट पर आए दिन विवाद होती रहती है। पुलिस चौकी होने के बावजूद भी लोगों में कोई डर नहीं है। आज अस्सी घाट पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते दोनों पक्ष में लात घुसा चलने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों के बीच हो रहे मारपीट को सुलझाया। मारपीट की घटना को लेकर मौके पर पहुंची अस्सी चौकी की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र छात्राएं अस्सी घाट पर होली खेल रहे थे। होली खेलने के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों पक्षों में लात घुसे चलने लगे। मारपीट की घटना से घाट पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष के युवक मौके से फरार हो गए। बता दें कि वाराणसी के अस्सी घाट पर आए दिन मारपीट की घटना होती रहती है। ऐसे में घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालु और पर्यटकों में भय का माहौल उत्पन्न होता है।

You cannot copy content of this page