FightAgainstCorona : मदद करने के साथ लोगों का दिल जीत रहे आसिफ, इस वजह से गाड़ी पर लिखा ‘I am Indian’

वाराणसी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं काम कर रही हैं। मदद करने वालों में मोहम्मद आसिफ भी हैं। आसिफ बिना किसी दिखावा के यह नेक काम कर रहे हैं।

वह रोज सैकड़ों लोगों को राशन और सब्जी दे रहे हैं। दिल्ली में आयोजित धार्मिक जलसे में शामिल लोगों में कुछ कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं, जिसके बाद हड़कम्प मचा है। जलसे में शामिल सभी लोगों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगी है। इसके चलते हर मुसलमानों को अब शक के निगाह से देखा जा रहा वहीं उनसे दूरियां बढाई जा रही हैं।

इस बीच मोहम्मद आसिफ तबलीगी जमात के मामले के बाद मुस्लिमों के प्रति आए रोष को भी शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। इनके गाड़ी पर आई एम इंडियन लिखा हुआ है जो साफ तौर पर यह इशारा करता है कि हर मुसलमान भारतीय है। हर मुस्लिम भारत के लिए अपनी भावनाओं को प्रकट करता है। आसिफ यह संदेश भी दे रहे हैं कि किसी भी कीमत पर देश की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।