FightAgainstCorona : PM Modi के संसदीय क्षेत्र में कोरोना के कारण लगी कर्फ्यू, DM ने कहा इन इलाकों में Curfew लागू
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के बीच रविवार को वाराणसी जिले के कुछ इलाकों में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा कर दी गई। डीएम ने बताया कि मदनपुरा, लोहता, बजरडिहा, गंगापुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है। कर्फ्यू में इलाके को सील कर लोगों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है। उनके जरूरत की सामानों सको प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। यदि ऐसे माहौल में जिला प्रशासन का सहयोग कोई नहीं करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि मदनपुरा, लोहता और बजरडिहा इलाके में कोरोना से संक्रमित लोग पाए गए हैं इसके साथ ही रोहनिया के गंगापुर ग्रामसभा निवासी एक व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत की बात भी रविवार को सामने आई है। इसके बाद इन इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इन इलाकों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है और पूरे इलाके को से लेनोटाइज कराया जा रहा है।
पूरे शहर में कर्फ्यू लगने की उड़ी अफवाह
मदनपुरा, लोहता, बजरडिहा और गंगापुर इलाके में कर्फ्यू लगने के शहर में अचानक से अफवाह उड़ गई की वाराणसी में कर्फ्यू लगा दी गई है। मामले की जानकारी मिलने पर डीएम कौशल राज शर्मा ने तुरंत इसका खंडन करते हुए बताया कि जिन इलाकों में करो ना पहुंची टीम पेशेंट पाए गए हैं उन इलाकों को सील कर कर्फ्यू लागू किया गया है पूरे शहर में लॉक डाउन जिस तरह से चल रहा था शासनादेश आने तक उसी हिसाब से चलता रहेगा।
अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई
डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी लगातार कह रहे हैं कि अफवाह उड़ाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। रविवार को भी जिले के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लागू करने के बाद कुछ सोशल साइट्स और लोग एक दूसरे से कर्फ्यू लगने की अफवाह फैला रहे थें। वहीं जिले से बाहर रहने वाले लोग अपने रिश्तेदार और परिचितों को कॉल कर इस बात की पुष्टि करने में लगे हुए थें कि वाराणसी में कर्फ्यू लगी है या नहीं।