FightAgainstCorona : हम सबने मिलकर ठाना है, कोरोना को हराना है, मिलकर दीप जलाना है

काशीवासी अपने सांसद की अपील पर हुए एकजुट

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को दीप जलाने के आह्वान पर हाथ से हाथ जुड़ने लगे हैं। काशी की जनता अपने सांसद की अपील पर एकजुट होकर दीप जलाने की तैयारियों में जुट गई है। कोई गीत के माध्यम से तो कोई अपनी कला के माध्यम से लोगों से दीप जलाने की अपील कर रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर रात को 9 बजे घरों की रोशनी बंद कर दें। 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीया, टॉर्च अथवा मोबाइल का टार्च जलाकर प्रकाश करें।

लॉकडाउन के चलते जरूरमन्दों तक राशन, सब्जी के साथ ही समाजसेवियों ने रविवार की रात्रि दिप जलाने के लिए दिया, तेल व बत्ती भी वितरण किया। समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान का हम पालन कर रहे है। हर घर में दिया और तेल राशन के साथ वितरित कर रहे हैं ताकि हर कोई रात में 9 बजे दिया जलाए और करोना जैसे महामारी का विनाश करें जो मजदूर वर्ग का घर है हमने उन्हीं को चिन्हित किया है और हम वहां राशन के साथ साथ दिया और तेल बांट रहे हैं।

इनकी बातें

गृहणी मधु पांडेय का कहना है कि हम सब से अपील करते हैं कि हर कोई दिया जलाएं और कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए इस मुहिम को सफल बनाएं। शमसाद नामक मजदूर ने बताया कि हमारे यहां कुछ लोग आए थे उन्होंने हमें राशन, दिया व तेल वितरण किया। हम भी रात 9 बजे दिप जलाएंगे।

कविता व गायन द्वारा कर रहे अपील

कवियित्री प्रियंका अग्निहोत्री ने स्वरचित कविता आओ दीप जलाएं, चलें उजालों की ओर। मरहमी हाथ बढ़ाएं, रूह के छालों की ओर…के माध्यम से काशी की जनता से दीप जलाने का आह्वान किया है। वहीं सेंट जांस मढ़ौली की कक्षा पांच की छात्रा रिद्धि त्रिपाठी ने भी कविता रची है। हम सबने मिलकर ठाना है, कोरोना को हराना है। पांच अप्रैल को रात नौ बजे मिलकर दीप जलाना है…। की रचना से लोगों से अपील की है।