प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की पीटकर हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ FIR
Varanasi : शिवरामपुर गांव में माशूका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की घरवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मरने वाले लड़के के बाप की तहरीर पर चोलापुर पुलिस ने युवती के पिता सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पवन चौहान (23) गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था। शनिवार देर रात वह प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। परिवार वालों की नजर पड़ गई। बेटी के कमरे में युवक को देखकर परिवार वालों ने आपा खो दिया। युवक को कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से पीटा। सुबह उसकी हालत बिगड़ने लगी तो डायल 112 पर फोन कर बताया कि घर में चोरी करने घुसा था। पुलिस के सामने भी युवक को पीटा गया।
पुलिस रिस्पांस व्हीकल से युवक को लेकर चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को लेकर पुलिस थाने पहुंची। थाने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी तो दोबारा अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक के पिता गिरजा की तहरीर पर पुलिस ने युवती के पिता धर्मराज, फौजदार, प्रकाश, पिंटू, अर्जुन और हंसराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीएचसी चोलापुर के प्रभारी डॉ. आरबी यादव ने बताया कि पहली बार युवक को लेकर आये तो प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया। दूसरी बार जब पुलिस लेकर पहुंची तो वह पहले ही मर चुका था।