शव फेंककर भागने वाले कार सवार के खिलाफ FIR : दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाने के नाम पर मृत हालत में छोड़ दिया था
Varanasi : फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर- मंगारी मार्ग पर सड़क दुर्घटना के बाद बाइक सवार को बाबतपुर के पास सड़क के किनारे मृत हालत में छोड़ कर भागने वाले के खिलाफ पुलिस में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
विदित हो कि बुधवार को अपराह्न में आल्टो कार सवार द्वारा मंगारी के समीप इंद्रवार निवासी मुकेश पांडेय 36 वर्ष को टक्कर मारने के बाद हॉस्पिटल ले जाने के नाम पर मृत हालत में सड़क के किनारे फेंक कर भाग गए थे। जिसमें पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई एकांश पांडेय की तहरीर पर आल्टो कार संख्या यूपी 65 एसी 1065 के अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 304 ए, 279 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।