Crime Varanasi 

जंसा SO और युवक के बीच बहस का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कॉल करने वाले के खिलाफ इन धाराओं में FIR

#Varanasi : जंसा एसओ राम आशीष और पट्टी गांव निवासी युवक के बीच गुरुवार को मोबाइल पर बहस के मामले की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस ने ईश्वर चंद्र पटेल की तहरीर पर युवक के खिलाफ धारा 341, 342, 504, 506 व 336 के तहत मुकदमा कायम किया है। दरअसल, युवक ने थानाध्यक्ष जंसा को फोन कर अवगत कराया था कि मुंबई से तीन व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बगैर जांच कराए रामडीह गांव जा रहे हैं। इस मसले को लेकर थाना प्रभारी और युवक में बहस हुई थी।

उधर, एसडीएम राजातालाब ने थानाध्यक्ष से वायरल आडियो क्लिप के मसले पर उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है। थाना प्रभारी कपसेठी ने बताया कि मुंबई से लौट रहे लोगों की जांच कराई गई है। उन्हें 14 दिन के लिए स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में एकांतवास में रखा गया है।

You cannot copy content of this page