पुलिस आयुक्त के आदेश पर बाइक चोरी का FIR : गाड़ी मालिक ने लगाया आरोप- तीन-चार दिन लगाना पड़ा थाने का फेरा, थक कर CP के पास गया
Varanasi News : बाइक चोरी का मुकदमा कायम कराने के लिए गाड़ी का मालिक थाने का चक्कर लगाता रहा। टहलते-टहलते वह थक गया। पुलिस आयुक्त को एप्लीकेशन दिया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने FIR लिखा।

आरोप के मुताबिक, बाबतपुर नहर पुलिया के पास दुकान के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। दुकान से सामान लेकर लौटने के बाद जब बाइक का पता नहीं चला तो गाड़ी मालिक ने तहरीर बड़ागांव पुलिस को दी।

आरोप है, पुलिस मुकदमा लिखकर गाड़ी बाइक बरामद की कोशिश करने के बजाए गाड़ी मालिक को ही टहलाने लगी। थक कर घमहापुर (फूलपुर) के शमशेर सिंह ने पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि बीते सोमवार को तकरीबन 8 बजे रात मैं बाइक बाबतपुर नहर पुलिया के पास खड़ी कर दुकान से सामान खरीदने गया। सामान लेकर आया तो बाइक गायब थी।

आरोप लगाया कि मैंने जानकारी बड़ागांव पुलिस को दी। पुलिस तीन-चार दिन तक टहलाती रही, लेकिन मुकदमा कायम नहीं किया। पुलिस आयुक्त के आदेश पर मुकदमा कायम हुआ।