शॉर्ट सर्किट से लगी आग : हजारों का सामान जलकर राख
Varanasi : चौबेपुर बाजार के बलुआघाट मार्ग पर सत्येंद्र सेठ की दुकान में मंगलवार की भोर में शार्ट सर्किट से आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। परिजनों की नींद खुली तो लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने अपने घरों समर सेबल पम्प से आग बुझाना शुरू किय, तबतक लाखों का सामान जल कर राख हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। देर होने की वजह से तबतक सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार सत्येंद्र सेठ की दुकान ही पूंजी थी। इसी से परिवार का जीविकोपार्जन चलता था। स्वर्ण व्यसायी संघ के अध्यक्ष राजू सेठ ने व्यापारी को सरकार से आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।