फायर विभाग कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत: बाबतपुर एयरपोर्ट पर थे तैनात, पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया
Varanasi : बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर फायर विभाग में तैनात अधिकारी महेश पाल (36) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव सोमवार सुबह आवासीय परिसर में सीढ़ी पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महेश पाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे।
एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडे ने बताया कि एयरपोर्ट विभाग के अधिकारियों से घटना की जानकारी मिली। किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आने के बाद ही कोई जानकारी हो सकेगी।