रेडीमेड गारमेंट के शोरूम में लगी आग : इतने का नुकसान, दम घुटने की वजह से पड़ोसी को पहुंचाया गया हॉस्पिटल
Varanasi : रोहनिया थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित रेडीमेड गारमेंट के शोरूम में मंगलवार की रात आग लग गई। लपटें देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आग बुझाने की कोशिश की। फायर बिग्रेड को जानकारी दी गई।
जानकारी के मुताबिक, शोरूम के दूसरे तल्ले पर कारोबारी अजय जायसवाल का परिवार रहते हैं। आग की लपटें देख पड़ोस के लोगों ने छत के रास्ते परिवारवालों को बाहर निकाल लिया।

इकट्ठा हुए लोगों ने रेत और पानी डालकर आग पर काबू पाने पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। तकरीबन 45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची।

लपटें कम होने पर पड़ोसी वीरेंद्र गुप्ता अंदर के हालात देखने गए। धुएं से घुटन होने लगी। वीरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया गया। अगलगी में लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है।