रोजगारी के घर में लगी आग : फायर बिग्रेड की टीम के पहुंचने से पहले पहुंचे इलाकाई SHO, घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग बुझाई
Varanasi : शहर के नाटीइमली चौराहे पर स्थित एक रोजगारी के घर में शनिवार की शाम आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। पता चलने पर जैतपुरा पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंची।
फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने तकरीबन घंटे भर की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। SHO जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि मकान के दूसरे तल पर स्थित किचन में पहले आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटे बढ़ गईं। अंदर मौजूद लोग भाग कर बाहर निकले। दमकल को जानकारी दी।

फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के बाद तमाशा देखने वालों की भीड़ लग गई थी।
कंट्रोल रूम से जब रोजगारी के मकान में आग लगने की जानकारी प्रसारित हुई तो SHO जैतपुरा मथुरा राय फील्ड में मौजूद थे। वह तुरंत मौके पर पहुंच गए।
फायर बिग्रेड की टीम के आने से पहले थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। जानकारी मिलने के बाद करीब 21 मिनट के भीतर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

