Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

चलती ट्रेलर में टायर गर्म होने से लगी आग : रास्ते से गुजर रहे दमकलकर्मियों ने बुझाया, लोहे का तार लादकर राजस्थान जा रही थी गाड़ी

Varanasi : मिर्जामुराद कस्बा स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार को 11 बजे कोलकाता से लोहे का तार लेकर राजस्थान जा रही ट्रेलर के पिछले पहिये में गर्मी के कारण आग लग गई। उसी समय फायर बिग्रेड की गाड़ी कछवांरोड की तरफ से वाराणसी की ओर जा रही थी।

फायरकर्मियों ने गाड़ी रोकर पानी मानकर आग को बुझाया नहीं तो बड़ी दुरिघटना हो सकती थी। ट्रेलर चालक हरियाणा निवासी सब्बित खान ने बताया कि चलते चलते गाड़ी का टायर गर्म हो गया था जिसके कारण आग लगी।

You cannot copy content of this page