पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल मंडी में फायरिंग : व्यापारियों ने मंडी का गेट बंदकर किया विरोध, आरोपी के तलाश में जुटी पुलिस
Varanasi : पूर्वांचल की सबसे बड़ी फल मंडी वाराणसी के पहड़िया मंडी में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नारियल पानी व्यापारी बाबुल सोनकर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक नारियल पानी की गाड़ी हटाने को लेकर युवक ने व्यापारी पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दिया। संयोग अच्छा था कि फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गया। घटना से नाराज व्यापारियों ने मंडी के दोनों गेट बंद कर लालपुर पांडेयपुर थाने का घेराव कर दिया। लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के जवाब से असंतुष्ट व्यापारियों ने मंडी के सामने वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। हत्या का प्रयास करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अफसरों ने सभी को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लगभग आधा घंटे बाद सभी शांत हुए। घटना के संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाने में डाभ के थोक व्यापारी अजित राय और मंडी के कर्मचारी पारस यादव के साथ ही अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पहड़िया मंडी में दौलतपुर निवासी बबलू सोनकर की फल की आढ़त है। गाजीपुर का मूल निवासी और श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाला अजित राय मंडी में डाभ का थोक व्यापार करता है। गुरुवार को अजित का डाभ लेकर ट्रक आया था। ट्रक बबलू सोनकर की आढ़त के सामने था। इस पर एतराज जताते हुए बबलू ने ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए कहा और अपनी आढ़त के सामने से हटवा दिया। ट्रक हटाने की बात पर ड्राइवर और खलासी ने बबलू से कहासुनी की, लेकिन उसने उनकी नहीं सुनी। ट्रक के ड्राइवर ने इसकी सूचना अजित राय को दी तो कुछ ही देरी में वह मंडी पहुंचा। बबलू सोनकर के अनुसार, अजित राय अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और उसे देखते ही जातिसूचक गाली देने लगा। इसके साथ ही उसने पिस्टल निकाल कर तीन बार फायरिंग की, लेकिन फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गया। अजित राय से डर कर वह शोर मचाते हुए भागा तो अन्य आढ़ती इकट्ठा होे गए। इस पर अजित राय व उसके साथी पैदल ही भाग निकले। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।