पल्स पोलियो अभियान का पहला दिन : हरहुआ पीएचसी पर पिलाई गई दवाएं
Varanasi : पीएचसी हरहुआ पर प्लस पोलियो अभियान के प्रथम दिन 24602 बच्चों को दवा पिलाई गई। पीएचसी प्रभारी हरहुआ डॉ0). सन्तोष कुमार के अनुसार 0-5 वर्ष के कुल 42053 बच्चे हैं जिनमे से 24053 बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई गई। यानि 58.5% बच्चों ने पिया। कुल 110 बूथ,8 मोबाइल टीमें, 23 सुपरवाइजर ,4 सेक्टर मेडिकल ऑफिसर लगाए गए थे। 5 दिनों तक छूटे बच्चों को घर -घर पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता , डॉ. रामाशीष, डॉ. राजकुमार, डॉ. मनु चतुर्वेदी का सफल निर्देशन रहा।