जिला प्रशासन के होश हुए फाख्ता: Varanasi में Corona से हुई पहली मौत, मृत्यु के बाद Covid-19 की रिपोर्ट आई Positive

रोहनिया के गंगापुर ग्राम में रहने वाला व्यापारी 15 मार्च को लौटा था कोलकाता

निजी ट्रीटमेंट कराने के बाद परिजनों ने बीएचयू में कराया था भर्ती

जिला प्रशासन ने गंगापुर ग्राम सभा को किया शील

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से तीसरी व बनारस में पहली मौत हो गई है। रविवार को पुष्ट हुआ कि वाराणसी में एक व्यापारी की मौत कोविड 19 के कारण हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगापुर के रहने वाले एक 55 वर्ष के कारोबारी 15 मार्च को कोलकाता से लौटा था। चिकित्सकों के अनुसार 27 मार्च को उसे जुकाम और खाशी आने लगी। व्यापारी के परिजनों ने दो निजी हॉस्पिटलों में उसे दिखाया। कोरोना की आशंका होने पर दो अप्रैल को व्यापारी को प्राइवेट डॉक्टर ने बीएचयू में दिखाने को कहा। इसके बाद उन्हें सीधे बीएचयू भेजा गया। तीन अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के अनुसार इनको पहले से डायबिटीज था। बीपी और डायबिटीज का इलाज कई वर्षों से चल रहा था। बीएचयू में इनका ब्लड प्रेशर भी काफी ज्यादा रहा। अस्पताल के आईसीयू में इलाज का पूरा प्रयास किया गया। व्यापारी के ब्लड का सैंपल पहले ही कोविड 19 चांज के लिए भेजा जा चुका था। सैंपल ठीक नहीं आया तो दोबारा बीएचयू ने ब्लड का सैंपल लिया। तीन अप्रैल को मृत्यु के बाद सैंपल पॉजिटिव आया है। जानकारी के अनुसार इनके घर में दस लोग हैं। वही व्यापारी की मौत के बाद रविवार की सुबह गंगापुर ग्राम सभा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वाराणसी में करुणा के संक्रमण से पहली मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पूरे इलाके को सेनेटाइज करने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यापारी के परिवार और मिलने-जुलने वालों का भी सैंपल लेने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मृतक के ट्रैवल हिस्ट्री का पता भी लगाया जा रहा है।

हज करके लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी में कोरोना के संक्रमण से जहां पहली मौत का मामला सामने आया है वहीं रविवार को पता चला कि हज करके भेलूपुर थाना अंतर्गत बजरडिहा लौटी एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव है। महिला का सैंपल पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिला प्रशासन की टीम रविवार की सुबह बजरडिहा पहुंची और महिला के घर के साथ ही उसके आसपास के लोगों का डाटा तैयार कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दिया। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि महिला के परिजन पूरे इलाके के लोगों का परिक्षण किया जाएगा। यह महिला 15 मार्च को सऊदी अरब के जेद्दा से दिल्ली आयी थी। इसके अगले दिन शिवगंगा एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंची थी। महिला टीबी से पीड़ित है। परिवार के 14 लोगों के भी ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं। साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। महिला के साथ उसका पति भी हज पर गया था लेकिन पति की कोविड 19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम का कहना है कि महिला के पति का ब्वड सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जायेगा।