कैश सहित पांच लाख के जेवर चोरी : जानकारी पर पहुंची पुलिस
Varanasi : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाईपास के हाईवे पर स्थित थाना गांव निवासी राजनाथ पाल के घर में घुसे चोरों ने शनिवार की रात 5 हजार नगदी सहित 5 लाख रुपए से अधिक के आभूषण चुरा लिया।
हाईवे के किनारे स्थित राजनाथ पाल के घर के लोग सो रहे थे तभी रात्रि साढ़े 11 बजे अचानक चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और मास्टर चाभी से अलमारी खोलकर उसमे रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए।
जिसमें सोने की अंगूठी 3, चेन 2, कंगन एक जोड़ा, झाला 4 जोड़ी, सोने के मंगलसूत्र के अलावा चांदी के अनेक जेवर थे।
गृहस्वामी ने बताया कि रात्रि में जब उनके पौत्र के दांत में दर्द होने पर उनकी बहु दवा लेने के लिए कमरे में गई तो आवाज सुनकर चिल्लाई, लोग जगे और चोरों को दौड़ा भी लिया लेकिन तब तक वह अंधेरे का लाभ उठाकर वाहन से भाग गए।
बताते हैं कि चोर चार पहिया वाहन से आये थे जो हाईवे पर ही खड़ा किये थे, रात्रि में ही सूचना पर 112 नम्बर के अलावा हल्का दरोगा पहुंचे और जांच पड़ताल कर लौट गए।