CoronaWarriors के सम्मान में आसमान से बरसें फूल, देश के योद्धाओं ने किया सैल्यूट

चार Covid अस्पतालों पर सेना के हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

Varanasi : कोरोना के कर्मवीरों को रविवार को सरहद के शूरवीरों ने सलामी पेश किया। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा किया। यह अनमोल नजारा रविवार को हिंदुस्तान में उत्तर से दक्षिण तक और पूरब से पश्चिम तक देखने को मिला। इसी क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को आज भारतीय सेना ने सलामी दी। सेना ने उन अस्पतालों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाया, जहां कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है।

शहर के चार कोविड-19 अस्पतालों पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गई। सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे के इस आयोजन में वाराणसी में सेना के हेलीकॉप्टर ने आसमान से पुष्प वर्षा की। सुबह करीब 10.15 बजे बाबतपुर से सेना का चॉपर हवा में उड़ा। हेलीकॉप्टर का आवाज सुनते ही लोग अपने छतों पर निकल आये। इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद किया। चॉपर सबसे पहले बीएचयू पहुंचा। सर सुंदर लाल चिकित्सालय व मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की बिल्डिंग पर कुछ धीमा हुआ। एक चक्कर मारकर कोरोना योद्धाओं के लिए इसने आकाश से पुष्प वर्षा की। इसी तरह पंडित दीन दयाल राजकीय जिला हॉस्पिटल पर भी सेना के हेलीकॉप्टर ने पुष्प वर्षा की। डॉक्टरों ने भी कुछ समय के लिए बाहर निकलकर हाथ हिलाकर सेना का अभिवादन किया।

डीएम कौशलराज शर्मा के मुताबिक बनारस के ईएसआई, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय, सर सुंदरलाल, बीएचयू सुपर स्‍पेशि‍यल्‍टी अस्‍पताल के ऊपर पुष्‍प वर्षा की गयी है। इस पुष्प वर्षा में 4 टन गुलाबबकी पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया गया।

आपको बता दें कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को कहा था कि हम सभी कोरोना योद्धा का शुक्रिया अदा करते हैं। डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, डिलिवरी ब्वॉय और मीडिया सरकार का संदेश जनता तक पहुंचा रहे हैं कि मुश्किल समय में भी जिंदगी को कैसे जारी रखना है। कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी और डि‍ब्रूगढ़ से कच्‍छ तक तमाम बड़े शहरों में सेना के वि‍मान पुष्‍प वर्षा करेंगे। ये कार्यक्रम कोरोना पॉजि‍टि‍व पेशेंट की हौसलाफजाई और इनका इलाज कर रहे डॉक्‍टर तथा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मि‍यों के सम्‍मान में आयोजि‍त कि‍या जा रहा है।

VIDEO:-