Followup : रिश्वतखोरी मामले में आरोपी कांस्टेबल से चल रही पूछताछ, तीसरे आरोपी की तलाश में रामनगर पुलिस

Varanasi : रामनगर थाने के फैंटम दस्ता के सिपाहियों के द्वारा गायत्री नगर कॉलोनी में कैरम खेल रहे युवकों से 12000 रिश्वत लेने के मामले में आरोपी सिपाही राहुल भारती से मंगलवार को भी पूछताछ की गई। मामले की जांच कर रहे एएसपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि तीसरे आरोपी मोहन मौर्या उर्फ छोटू की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। बता दें कि गायत्री नगर निवासी सब्जी बेचने वाले चमरू सोनकर ने 30 मई को रामनगर थाने पर फैंटम दस्ता के सिपाही प्रदीप कुमार, राहुल भारती और पड़ोसी मोहन मौर्या उर्फ छोटू के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धारा 323, 504, 384 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। चमरू का आरोप है कि 30 मई को वह मोहन के घर में अपने तीन मित्रों के साथ कैमर खेल रहा था।

इस दौरान फैंटम दस्ता के सिपाही राहुल भारती और प्रदीप कुमार वहां पहुंचे और उनका फोटो और वीडियो बनाने के बाद उन्हें मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। जिसपर मोहन मौर्या ने 12 हजार रुपये देकर मामला रफा दफा कराने की बात कही। चारों युवकों ने तीन तीन हजार रुपये दिए। बाद में चमरू को पता चला कि मोहन ने पांच हजार दोनों सिपाहियों को दिया और सात हजाक रुपये खुद रख लिया है। जिसपर उसने रामनगर थाने में सिपाहियों समेत मोहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।