पुलिस आयुक्त के निर्देश पर फुट पेट्रोलिंग : संवेदनशील जगहों पर पहुंची फोर्स, बेवजह टहल रहे लोगों को मिली फटकार
Varanasi : पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर कमिश्नरेट में सतर्कता बरती जा रही है। धारा 144 लागू है। पुलिस सोशल मीडिया से लगायत संवेदनशील जगहों पर नजर रखे हुए है।
पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए SHO लंका बृजेश कुमार सिंह ने फोर्स के साथ लंका थाना क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की गुजारिश की गई। बेवजह तफरीह कर रहे लोगों को थाना प्रभारी ने डांट पिलाई।
